छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राष्ट्रगान के साथ हुआ गांधी विचार पद यात्रा का समापन

भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिलाई चरोदा द्वारा 11 से 17 अक्टूबर तक गांधी विचार पदयात्रा का आयोजन किया गया। समापन दिवस में वार्ड 30 उरला से पदयात्रा का शुभारंभ हुआ जो कि वार्ड 31 देवबलोदा शिव मंदिर, वार्ड 32 देवबलोदा बस्ती, वार्ड 33 सागरपारा देवबलोदा, जोन 3 जोन2 वार्ड 27, वार्ड 26 जोन 1पूर्व, वार्ड 25, वार्ड 24 इंदिरा नगर समता कॉलोनी अंडा चौक में समापन किया गया। पदयात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार सभी वार्डों में किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि निर्मल कोसरे ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के त्याग तपस्या और बलिदान से भारत को आजादी दिलाया और हम सब उनके बताए पद मार्गों पर चलते हुए उनकी जयंती के अवसर पर पदयात्रा करके बापू के संदेशों को आगे बढ़ा रहे हैं। नगर निगम भिलाई चरोदा के नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से बापू जी ने पदयात्रा करके लोगों को जगाने का काम किया, उसी प्रकार आज उनके नक्शे कदम में चलते हुए छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार बनी है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, निर्मल कोसरे, संतोष तिवारी, विजय जैन, फिरोज खान, पार्षद मोहन साहू, पूर्व पार्षद राजेश बघेल, युवा कांग्रेंस महासचिव अशफाक अहमद, धर्मेंद्र कोसरे, पूजा सिंह, सुनीता सिंह, सीमा शर्मा, सीमा ठाकुर, उपासना, बाबू जफरए जुनैद अहमद, वी एन राजू, युवा कांग्रेस के महासचिव नजरुल इस्लाम, पूर्व पार्षद डॉ रमाशंकर वर्मा, पार्षद संतोष महानंद, पार्षद राकेश वर्मा, मिलिन्द्र दानी, विनोद प्रसाद, पूर्व पार्षद रानी वर्मा, पार्षद सविता शोरी, पप्पू चंद्राकर, डॉ नौशाद सिद्दीकी, सुप्रीय टेम्मुलकर, युवराज कश्यप, एकम यादव सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button