कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़

विश्व आदिवासी दिवस पर सुदूर वनांचल कांदावानी पहुंचे जनसेवक आनंद सिंह

कवर्धा। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पंडरिया विधानसभा के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम कांदावानी में पहुंच कर आदिवासी दिवस मनाया गया
आनंद सिंह के कांदावनी पहुंचते ही लोगो ने पारंपरिक बैगा नाच गाने के साथ जोरदार स्वागत किया और लोगो में खुशी का माहोल देखने को मिला
आनंद सिंह वहां पहुंच कर आदिवासी समाज के मुखियाओ का माला एवं श्रीफल भेंटकर कर सम्मान किया और मिठाई खिला कर आदिवासी दिवस मनाया गया सभा को सम्बोधित करते हुए आनंद सिंह ने कहा की छत्तीसगढ के असली निवासी आदिवासी समाज ही है और वो शुरू से ही जंगल के देखभाल करते आए है उनकी हक के बारे में उनको बताया गया
आनंद सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार ने आदिवासी समाज के लिए अनेक योजनाओं को लागू किया और सफल भी किया आदिवासी समाज से मैं बचपन से जुड़ा हुआ हुं और इन्ही के बीच रह के बड़ा हुआ हूं इसके समस्याओं को बड़ी गंभीरता के साथ समझा हुं जिसे भूपेश सरकार दूर भी कर रहे है
इस कार्यक्रम में पिरीतराम ,टीकाराम क्रिसे,बालाराम फगुराम ,घनश्याम ,नंदबाब यादव ,उर्मिला भारद्वाज (सरपंच),सुंदरी बाई,गजेंद्र मठले,चैती बाई,रामफूल , किरित राम,हीरालाल यादव बारे लाल बैगा ,राम सिंह बैगा जोहान,टीका राम, सुखी राम ,प्रीतम शिव गायकवाड़, अश्वनी चंद्रवशी, दशरु निषाद, अजय बंजारे , रमा विश्वकर्मा, टेकलाल यादव कांडावनी, छिरपानी, ठेंगाटोला, महारानी टोला, धपरापनी, पटपर, घुरसी,आदि गांव के आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button