निगम सीमा क्षेत्र में एक और धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की शुरूआत। तिफरा में खुली दुकान, शहर में अब पांच श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर। 5 लाख 96 हजार नागरिकों को मिला है लाभ, 17 करोड़ से अधिक की हुई है बचत।
निगम सीमा क्षेत्र में एक और धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की शुरूआत। तिफरा में खुली दुकान, शहर में अब पांच श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर। 5 लाख 96 हजार नागरिकों को मिला है लाभ, 17 करोड़ से अधिक की हुई है बचत।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करते हुए बीमार एवं जरूरतमंद लोगों को सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए 20 अक्टूबर 2021 को श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किये थे। जिसमें बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में चार दुकाने संचालित की जा रही थी। जिसका विस्तार करते हुए तिफरा में एक और श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू किया गया है।
अब शहर में कुल पांच धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर हो चुकें हैं।
ज्ञात हो की इससे पूर्व शहर में संचालित इस योजना का पूरे प्रदेश में श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, जिसके फलस्वरूप बिलासपुर ननि को प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। इससे पूर्व सीएमएचओ कार्यालय के सामने, सिम्स, जिला अस्पताल और मुंगेली नाका में जेनेरिक मेडिकल स्टोर संचालित है।
5 लाख से अधिक नागरिकों ने उठाया है लाभ, 17 करोड़ से अधिक की बचत
श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के अंतर्गत शहर में संचालित चार मेडिकल स्टोर्स से अब तक आधे से भी कम कीमत में दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की खरीदी से नागरिकों को 17 करोड़ 53 लाख 20 हजार रूपये की बड़ी बचत हुई है, जो अब तक अन्य मेडिकल स्टोर से खरीदी पर नहीं होती थी।बिलासपुर शहर की चार दुकान जिसमें सीएमएचओ कार्यालय के सामने, सिम्स, जिला अस्पताल और मुंगेली नाका में संचालित मेडिकल स्टोर से अब तक 5 लाख 96 हजार 51 नागरिकों ने दवाइयों की खरीदी की है, 27 करोड़ 2 लाख 60 हजार की एमआरपी की दवाइयों को 65 प्रतिशत की छूट के साथ आधे से भी कम कीमत पर 9 करोड़ 49 लाख 40 हजार में उपलब्ध कराया गया है।