केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कुम्भकार समाज और वैष्णव समाज के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650
केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कुम्भकार समाज और वैष्णव समाज के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
कवर्धा, 05 अगस्त 2023। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समाज को शासन-प्रशासन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका बनाने के लिए विशेष कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज कवर्धा में कुम्भकार समाज और वैष्णव समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का विधिवत लोकार्पण किया। मंत्री श्री अकबर ने समाज को सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा सर्व समाज का उत्थान और सशक्त बनाने की दिशा में पूरा प्रयास किया जा रहा है। हम आगे भी समाज के हितों के लिए काम करते रहेंगे। कुंभकार समाज और वैष्णव समाज के प्रतिनिधियों ने पूरे समाज की तरफ से इस भवन की सौगात के लिए मंत्री श्री अकबर को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री कन्हैया अग्रवाल, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, श्री कलीम खान, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, उपाध्यक्ष श्री जमील खान, बोड़ला जनपद उपाध्यक्ष श्री सनत जायसवाल, श्री विजय पाण्डेय, श्री राजेश शुक्ला, श्रीमती रानू दुबे, एल्डरमेन श्री कौशल कौशिक, श्री दलजीत पाहुजा, श्री कृष्णकांत सोनी, पार्षद श्री अशोक सिंह, श्री सुनील साहू, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सामुदायिक भवन निर्माण होने से समाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहुलियत होगी-मंत्री श्री अकबर
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को विकास के मुख्य धारा में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। समाज की मांग पर सामुदायिक भवन की घोषणा की गई और आज भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया। सामुदायिक भवन निर्माण होने से समाज के समाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सहुलियत होगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना और जनहित से जुड़े मांग, समस्याओं का प्राथमिकता में निदान भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हम आगे भी समाज के उत्थान और उन्हे विकास के मुख्यधारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650