छत्तीसगढ़
मतदाताओं को जागरूक करने इव्हीएम मशीन का प्रदर्शन। मशीन की कार्यप्रणाली से वाकिफ हुए लोग।
मतदाताओं को जागरूक करने इव्हीएम मशीन का प्रदर्शन। मशीन की कार्यप्रणाली से वाकिफ हुए लोग।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए एसडीएम कार्यालय मस्तूरी और मिडिल स्कूल कलावती कोटा ब्लॉक में इव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान का प्रशिक्षण दिया गया।
इसके माध्यम से नागरिकों को इवीएम मशीन से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। लोग प्रदर्शन के दौरान इसका वैसे ही इस्तेमाल करके देख सकेंगे जैसे कि वास्तविक मतदान के दौरान करते है।
कोटा ब्लॉक के करगीकला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कें बच्चों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया।