बच्चे की लालच में तंत्र मंत्र के चक्कर में पडक़र युवक 5 लाख रू. लुटा बैठा

भिलाई। आधुनिक युग में तंत्र मंत्र पर विश्वास कर पुत्र की आस लिए गार्ड सर्विस संचालक रविचंद्रिका पुरे 4 लाख 15 हजार रू. लुटा बैठा। राहुल बोरकर उर्फ विन्तु बाबा जो दुर्ग में सिंचाई विभाग में कार्यरत है, के विरूद्ध मोहन नगर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
पीडि़त रवि का कहना है कि वह एक पुत्र की लालच में 2017 में विन्तु बाबा से संपर्क किया। पानी और भभत खिला मिला कर दो साल के दौरान 4 लाख 15हजार रू. डकार लिया। भभूत खाने से पुत्र नही होने पर रवि को शक हुआ कि धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। पीडि़त युवक रवि ने पत्रवार्ता में बताया कि विन्तु बाबा दो साल से पैसा वापस करने का आश्वासन दे रहा है। ननक_ी के पास आसपास में आश्रम है जहां तंत्र मंत्र का जाप करते रहता है। पीडि़त रवि ने इसकी शिकायत जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे से भी शिकायत की है। वैसे विन्तु बाबा रवि के अतिरिक्त कई लोगों को अपने चंगुल में फंसा रखा है जो जांच से खुलासा होने की संभावना है।