कवर्धा
डड़सेना कलार समाज आज करेगा घोघरा के शिवमंदिर में रुद्राभिषेक

डड़सेना कलार समाज आज करेगा घोघरा के शिवमंदिर में रुद्राभिषेक
डड़सेना कलार समाज आज करेगा रुद्राभिषेक
घोघरा के शिव मंदिर में आज होगी रुद्राभिषेक पूजा
कवर्धा। हाफ नदी किनारे स्थित तीर्थ स्थल घोघरा कला धाम में डड़सेना कलार समाज द्वारा निर्मित शिव मंदिर में एकदिवसीय रुद्र अभिषेक पूजा का आयोजन किया गया है। सावन माह के तीसरे सोमवार 24 जुलाई को रुद्राभिषेक किया जाएगा। पूजन कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके आचार्य पं. विरेन्द्र कुमार तिवारी होंगे। कार्यक्रम के मुख्य यजमान नकुलराम जायसवाल और डड़सेना कलार समाज के जिलाध्यक्ष रूपेन्द्र जायसवाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष ठाकुर राम और पंडरिया परिक्षेत्र अध्यक्ष बृजनंदन जायसवाल बतौर अतिथि शामिल होंगे। साथ ही सामाजिकजन भी शामिल होंगे।