छत्तीसगढ़

अखिल भारतीय अंतर रेल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2023 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन। महिला वर्ग में जे. रामालक्ष्मी ने 13वी महिला अखिल भारतीय अंतर रेल पावर लिफ्टिंग चैम्पिनशीप में गोल्ड मेडल।

अखिल भारतीय अंतर रेल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2023 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन। महिला वर्ग में जे. रामालक्ष्मी ने 13वी महिला अखिल भारतीय अंतर रेल पावर लिफ्टिंग चैम्पिनशीप में गोल्ड मेडल।

 

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर – 19वी पुरूष एवं 13वी महिला अखिल भारतीय अंतर रेल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2023 का आयोजन उत्तराखण्ड राज्य के काशीपुर में दिनांक 04 जुलाई से 06 जुलाई, 2023 तक चल रही है । इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महिला वर्ग में जे. रामालक्ष्मी, संतोषी मांझी एवं पुरुष वर्ग में विग्नेश कुमार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।
प्रतियोगिता के दौरान महिला वर्ग में 57 वेट कैटेगरी में जे. रामालक्ष्मी ने स्कॉट 170 किलोग्राम, बेंचप्रेस 120 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 177.5 कुल 467.5 वजन उठाकर अपने वजन वर्गसमुह में स्वर्ण पदक प्राप्त की । वही 63 किलोग्राम वर्गसमुह में संतोषी मांझी ने स्कॉट 195 किलोग्राम, बेंचप्रेस 90 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 182.5 कुल 467.5 वजन उठाकर अपने वजन वर्गसमुह में चौथा स्थान प्राप्त की । पुरुष वर्ग में विग्नेश कुमार के स्कॉट 135 किलोग्राम, बेंचप्रेस 80 किलोग्राम एवं डेड लिफ्ट 150 कुल 365 वजन उठाकर अपने वजन वर्गसमुह में चौथा स्थान प्राप्त किया । जे. रामालक्ष्मी ने भारतीय रेल सहित सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम रौशन किया हैं।
भारतीय रेल की टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला खिलाड़ी सन्तोषी मांझी दो बच्चों की माँ है एवं भारतीय रेल की प्रथम महिला बॉडी बिल्डर भी है जो अन्तराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रेलवे का नाम रौशन कर चुकी है । दोनों महिला खिलाड़ी एक पुरुष खिलाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में कार्यरत है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया है ।

Related Articles

Back to top button