निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर में दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन द्वारा 200 जरूरतमंद लोग हुए लाभान्वित।

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर में दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन द्वारा 200 जरूरतमंद लोग हुए लाभान्वित।
मुंगेली। दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन मुंगेली के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन ग्राम चकरभठा, मुंगेली में किया गया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। शिविर का आयोजन दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन के डायरेक्टर्स अरुण साहू एवं नितेश मोहले द्वारा किया गया था। शिविर के दौरान अरुण साहू जी ने कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा करना पुण्य का काम है। इस तरह के शिविर से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को काफी लाभ मिलता है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग पैसे के अभाव में अपना समुचित परीक्षण व इलाज सही समय पर नहीं करा पाते। ऐसे में स्वास्थ्य शिविर से उन्हें काफी लाभ मिलता है।नितेश मोहले जी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी स्वास्थ्य की हालत खराब है। ऐसे में लोग निर्धनता व जागरूकता के अभाव में अपना उचित इलाज नहीं करा पाते हैं। ऐसे जरूरतमन्दों के लिए संस्था दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन द्वारा निरंतर ग्राम स्तर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया जाता है। संस्था का मुख्य उद्देश्य ही गांव गांव जाकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाना है जहा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालो जरूतमन्द लोगो का इलाज हो सके । संस्था दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन लगातार पिछले चार वर्षो से अलग अलग जगह में जनसेवा का कार्य कर रही है । इसी प्रकार ग्राम चकरभठा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन रखा गया था। जहा चिकित्सकों के माध्यम से ग्रामीण जनों का उपचार कर के दवा भी दी गई है।
200 मरीजों का हुआ निशुल्क परीक्षण
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर में डॉ देवेश खाण्डे (एमबीबीएस/एम. एस) जिला हॉस्पिटल मुंगेली, डाॅ. मनोज चन्द्राकर (एमबीबीएस/शिशु रोग विशेज्ञ) लोटस हॉस्पिटल बिलासपुर, डॉ अतिन गहवई (एमबीबीएस/शिशु रोग, पीडीबीसी), मुकेश टण्डन जी, यशोदा हॉस्पिटल, डॉ डीकेन गर्ग (बीडीएस/एमडीएस/क्रिटिकल केअर), डॉ विश्राम धुर्वे गर्ग सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, डॉ बी.एकेश चंद्र (एमबीबीएस/एमडी/शिशु रोग विशेषज्ञ), पूरन साहू जी ए-वन हॉस्पिटल, डॉ अभिनव चंद सिंघल (बीडीएस/एमडीएस/ दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ रोशन दीप मुंगेली दंत चिकित्सालय, के. एम. इमेजिन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर मुंगेली से डॉ किरण सिंह (एमबीबीएस/पैथोलोजिस्ट), इंद्रेश सिंह एवं विशेष तौर पर जिला आयुर्वेद चिकित्सकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा, जिसमे डॉ पुरनेश साहू, डॉ गायत्री ध्रुव, डॉ शीला बघेल व अन्य डॉक्टर शामिल रहे। साईं वेलनेस फिटजोन से कोच अनिल साहू जी, बी. आर साहू जी व मेडिकल ट्रेनिंग एकेडमी मुंगेली से ट्रेनर पूजा बंजारे व जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट सहयोग रहा। शिविर में 200 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इसके अलावा मरीजों की ब्लडशुगर, ब्लडग्रुप एवं ब्लडप्रेशर, सिकलीन, बी. एम.आई, हीमोग्लोबिन आदि की जांचें पूर्णत: नि:शुल्क की गई। शिविर में आए मरीजों को फ्री में दवाओं का वितरण किया भी किया गया।