छत्तीसगढ़

35 हजार का आर्थिक सहायता मंजूर

35 हजार का आर्थिक सहायता मंजूर
नारायणपुर, 15 जून 2023 – छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में मृतक, घायलों के आश्रित परिजनों को आर्थिक सहायता राशि अनुदान के रूप में भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान किया गया है। जिसमें 28 मई 2022 को मृतक घड़वा कचलाम, पिता सुकमन, निवासी रोहताड़ तहसील छोटेडोंगर की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हाने के कारण उनके परिजनों को 25 हजार तथा 26 अगस्त 2022 को सोनधर, पिता सुधू कोर्राम, निवासी मढ़ोनार तहसील छोटेडोंगर का सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल होने के कारण 10 हजार रूपये स्वीकृत आर्थिक सहायता अनुदान राशि को तहसीलदार नारायणपुर को विपत्तिग्रस्त व्यक्ति को बैंक ड्राफ्ट, चेक के माध्यम से 1 सप्ताह के अंदर प्रदाय करने निर्देशित किया गया है

Related Articles

Back to top button