खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सत्ती चौरा में विधायक वोरा ने किया 20 लाख के डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन

शहर के 45 आंतरिक सड़कों का 5 करोड़ की लागत से हुआ नवीनीकरण : वोरा

दुर्ग / वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल की मौजूदगी में गंजपारा स्थित सत्ती चौरा के समीप 20 लाख के डामरीकरण के कार्य का भूमिपूजन किया । वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप शहर के सभी आंतरिक जर्जर हो चुके प्रमुख मार्गों के संधारण, उन्नयन व नवीनीकरण के लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई गई थी, जिसके अंतर्गत अब तक 45 सड़कों का संधारण कर आम जनता का यातायात सुगम बनाया गया है । कांग्रेस शासन के अब तक के कार्यकाल मेँ सभी 60 वार्डों में बिना किसी भेदभाव के जनभावनाओं के अनुरूप लगातार विकास कार्य जारी हैं । बरसात के पूर्व सभी सड़कों के डामरीकरण का कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं, जिसका क्रियान्वयन किया जा रहा है। भूमिपूजन के दौरान पार्षद ऋषभ जैन, शंकर ठाकुर, अभियंता संजय ठाकुर समेत वार्ड वासी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button