*छह लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण*
छत्तीसगढ़, पलारी,बलौदाबाजार
सोमवार को पलारी थाना क्षेत्र के पास ग्राम गोड़ा पुलिया पर एक पिकअप मालवाहक और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई थी । इस हादसे में एक नौ वर्षीय बच्चे सहित 6 लोगों की मौत हो गई।
वहीं 23 लोग घायल हो गए। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दे की पिकअप वैन में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। वे पारिवारिक छठी समारोह में ग्राम कनकी परसदा थाना खरोरा से ग्राम लटुआ बलोदा बाजार लौट रहे थे। तभी पलारी से 6 किलोमीटर पहले ग्राम गोडा पुलिया के मोड़ पर उनकी गाड़ी की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। कोई कुछ समझता, इससे पहले ही हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। हादसे के बाद चारों ओऱ चीख पुकार मच गई।
आज दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करने रायपुर रेंज के सहायक पुलिस महानिरीक्षक (सड़क सुरक्षा) संजय शर्मा , जिला बलौदा बाजार यातायात विभाग डीएसपी अमृत कुजूर एवं आरटीओ विभाग के अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे थे।
यहां आकर उन्होंने जहां पर अधिक मोड़ है वहां सिग्नल लगवाने की बात कही एवं ब्लैक स्पॉट जगहों को चिन्हित कर स्पीड ब्रेकर बनवाने, कैट आइस लाइट एवं गति मापक मीटर लगवाने की बात कही।
वही लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति अभियान चलाकर जागरूक करने की बात भी कही।
हमने पलारी थाना प्रभारी प्रभारी पुरषोत्तम कुर्रे से ऐसी दुर्घटनाएं बार-बार ना हो इसके लिए क्या उपाय किए जायेंगे इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि हम बलोदा बाजार पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश के बाद गांव गांव में आग्रह कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चला रहे हैं एवं लोगों को यातायात के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। उक्त जानकारी रूपेश वर्मा ने दी है।