छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल रानी दुर्गावती चौक कवर्धा का परीक्षा परिणाम जारी

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बालिकाओं का दबदबा

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल रानी दुर्गावती चौक कवर्धा का परीक्षा परिणाम जारी

कवर्धा, 25 अप्रैल 2023। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल रानी दुर्गावती चौक कवर्धा के स्थानीय परीक्षा परिणाम आज प्राचार्य श्री आर. एल. बारले की अध्यक्षता में घोषित किया गया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में इस बार बालिकाओं का दबदबा रहा। कक्षा 9वीं की दिशा चंद्रवंशी 92.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, तृप्ति साहू 91.05 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान और उजमा खान 90.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 11 वीं गणित विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय से रिफा जावेरी 91.08 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, खुशबू चंद्रवंशी 91.04 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान और कुनाल देवांगन 90.06 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र, छात्राओं को प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त जानकारी विद्यालय के परीक्षा प्रभारी श्री कलप कुमार गंधर्व के द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button