खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए- केदार कश्यप
भानपुरी । बस्तर विकासखंड बस्तर के ग्राम पंचायत तुरपुरा में नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में नवरात्रि के महापर्व के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मां शारदेय नवरात्री पर्व के उपलक्ष में मातारानी की प्रतिमा स्थापित कर नौ दिन तक विशेष पूजा अर्चना किया गया । इसके अंतिम दिन 8 अक्टूबर को बड़े दशहरा के रूप में बुराई का प्रतीक रावण का पुतला दहन का कार्यक्रम भी किया गया। बड़े ही धूमधाम से इस पर्व को मनाया गया। साथ ही रात्रि कालीन में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी नाचा एवं ओड़िया नाट का भी कार्यक्रम आयोजन किया गया था l साथ मे क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालक कबड्डी का भी आयोजन भी किया गया था। इस इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो इससे शारीरिक विकास होता है, साथ ही यह मानसिक विकास में भी लाभदायक साबित होता है खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए. ये कुरुक्षेत्र का मैदान नहीं होता है ।बल्कि खेल कला के प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से खेल को खेलना चाहिए। खेल के मैदान में बहुत सारे गुणों का विकास होता है, जो जीवन में बहुत उपयोगी साबित होते हैं । खासकर विद्यार्थियों को खेलकूद व अध्ययन के बीच संतुलन बनाये रखना चाहिए कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नव युवक दल फाफनी ने 14 अंक से पल्लीभटा को पराजित कर प्रथम स्थान में 10,001रुपये नगद प्राप्त किया। द्वितीय स्थान ग्राम पल्लीभटा के टीम ने 5,001 रुपये प्राप्त किया। इस अवसर पर भारी संख्या मेंआस पास ग्राम के छोटे छोटे बच्चों व माता बहनों ने भी इस अवसर पर दसहरा मेला घूमते बड़े आनंद लेते दिख रहे थे ।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोमारू राम कश्यप ,भाजपा कांग्रेस नेता संतोष बघेल, सरपंच लुद्रस मौर्य सचिव विघ्नेश्वर शार्दूल, उपसरपंच जागेश्वर ठाकुर एवं , थलेस ,ठाकुर ,भोला ठाकुर ,कालेन्द्र ठाकुर ,कामेश्वर ठाकुर ,सोहन ठाकुर किसोर ठाकुर , दयानिधि ठाकुर ,दिनेश ठाकुर , यूराज ठाकुर ,थाबिर ठाकुर ,आदि उपस्थित थे ।