छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नही रहे नगर के वरिष्ठ पत्रकार मोहन साहू, हार्ट अटैक से हुआ निधन

भिलाई। दक्षिण गंगोत्री सुपेला बांसपारा निवासी शहर के वरिष्ठ पत्रकार मोहन साहू नहीं रहे। रविवार की सुबह श्री साहू का अचानक तबियत बिगड़ गया जिसके कारण उन्हें लालबहादुर शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला ले जाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उनके परिजनों से कहा कि इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है तो उनके परिजनों ने कहा कि हम इन्हें निजी अस्पताल ले जा रहे हेै और मोहन साहू को नेहरू नगर के पल्स हॉस्पिटल ले जाया गया वहां कुछ देर के बाद उनका निधन हो गया। उनके शव को लालबहादुर शास्त्री हॉस्पिटल के मरच्युरी मेंं रखा गया है, वहां से कल सुबह सोमवार को सुपेला स्थित उनके निवास स्थान से अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन गृहग्राम तवेरा के लिए रवाना होंगे।

उनका अंतिम संस्कार 10 अप्रैल को बालोद जिले में स्थित गृहग्राम गुंडरदेही ब्लॉक के तवेरा में किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वहीं उनके निधन पर रविवार की शाम मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, भिलाई निगम महापौर नीरज पाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेन्द्र यादव ने दुख प्रकट करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और शासन की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन स्व. मोहन साहू के पुत्र कृष्णकांत साहू को दिये। इस दौरान स्टील सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद ओझा भी उपस्थित थे।

वहीं स्टील सिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब के वरिष्ठ संरक्षक शिव श्रीवास्तव, क्लब के अध्यक्ष आनंद ओझा द्वारा हरप्रीत भाटिया, शमशीर सिवानी, शमशुद्दीन खान की उपस्थिति में वरिष्ठ पत्रकार मोहन साहू के निधन पर उनके पुत्र कृष्णकांत को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उनके निधन पर स्टील सिटी प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किये कि उनके परिजनों को ईश्वर इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

वरिष्ठ पत्रकार मोहन साहू के आकस्मिक निधन पर यंगिस्तान के संयोजक मनीष पाण्डेय,हैवी ट्रांस्पोर्ट कंपनी के संचालक इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू भैया, भिलाई कैन्डू पर्वत फाउडेंशन के अध्यक्ष अतुल पर्वत, ट्रांसपोर्टर मलकीत सिंह, ट्रांस्पोर्टर श्री निम्मे एवं विधायक देवेन्द यादव के प्रतिनिधि देवेश पाणिग्रही, वरिष्ठ पार्षद सुभद्रा सिंह, बोलबम सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह, कांगे्रसी नेता मनीष जग्यासी, आशीर्वाद ब्लड बंैक के डायरेक्टर विकास जयसवाल, समाजसेवी ललित साहू सहित अनेक सामाजिक बंधुओं ने अपना दुख प्रकट करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

ज्ञातव्य हो कि पिछले तीन दशक से मोहन साहू सक्रिय पत्रकारिता में रहे। श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष सहित अनेक संगठनों का नेतृत्व किया। मृदुभाषी, मिलनसार मोहन साहू के निधन से पत्रकार बिरादरी में शोक की लहर है। 57 वर्षीय मोहन साहू शनिवार को दिन भर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम की रिपोर्टिंग में व्यस्त थे।

परिजनों ने बताया कि रात को सभी खबरें अपडेट करने के बाद भोजन कर वे सो गए और सुबह उठे तो उनका तबियत बिगड़ गया, चिकित्सकों के अनुसार श्री साहू को ह्रदयाघात हुआ और उनकी सांसें थम गईं। उनके निधन की खबर शहरवासियों को जैसे ही पता चला सभी लोग एकदम स्तब्ध रह गये। स्व. साहू  अपने पीछे माता, पिता, पत्नी, दो पुत्र कृष्णकांत और युद्धवीर तथा एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

Related Articles

Back to top button