रायपुर

पंच के जाती आरक्षण को लेकर शिकायत कार्यवाही की उठी मांग

जाती आरक्षण को लेकर शिकायत कार्यवाही की उठी मांग

सबका संदेश तिल्दा,,, मिली जानकारी अनुसार मामला तिल्दा ब्लॉक के मुरा की है जहां पर वार्ड क्रमांक 5 के पंच का पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षीत है जिसमे श्रीमती जमुना बाई सारथी पति जितेंद्र सारथी निर्वाचित हुए है जिसके जाती के संबंध मे अनुसूचित जाती का उल्लेख है जिसके सत्यापन हेतु ग्राम के युवा मितान क्लब के अध्यक्ष लकेश्वर कोसले द्वारा यह शिकायत 24/01/23 को प्रस्तुत किया गया है जिसके संदर्भ मे आज दिंनाँक 16/03/23 को जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा विज्ञप्ति जारी की गयी है जिसमे 15 दिवस के अंदर उक्त अभ्यर्थी को जाती प्रमाण पत्र पेश करने की सुचना दी गयी है जिससे उच्च कार्यालय को जानकारी प्रेषित किया जा सके

Related Articles

Back to top button