खास खबरछत्तीसगढ़दुःखत खबर

कवर्धा विधायक और केबिनेट मंत्री मोहमद अकबर की माता जी का 90 वर्ष की आयु में निधन पत्रकार संघ की तरफ से अभिताब नामदेव ने किया शोक वयक्त

रायपुर. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की मां फैमुननिशा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. 90 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. बुधवार को रायपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.बता दें कि मौदहपारा निवासी स्व. मोहम्मद रशीद की पत्नी फैमुननिशा 90 वर्ष की थीं
बता दें कि मौदहपारा निवासी स्व. मोहम्मद रशीद की पत्नी फैमुननिशा 90 वर्ष की थीं. वे स्व. मोहम्मद अख़्तर, स्व. मोहम्मद सरवर, छत्तीसगढ़ के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर और मोहम्मद असगर की मां थीं. उन्हें बुधवार दोपहर 1 बजे मौदहापारा क़ब्रिस्तान में सपुर्दे ख़ाक किया जाएगा. शवयात्रा मौदहापारा स्थित निवास से निकलेगी

Related Articles

Back to top button