छत्तीसगढ़
कुनबी समाज का होली मिलन 19 मार्च को
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। खेडुले क्षत्रिय कुनबी समाज संगठन भिलाई दुर्ग के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन आगामी 19 मार्च को सामाजिक भवन जुनवानी में आयोजित किया जा रहा है साथ ही सामाजिक बंधुओं का परिचय सम्मेलन, बच्चों, एवं महिलाओं के लिए खेलकूद तथा मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।