छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इस बार युवा खेल एवं सांस्कृतिक मण्डल दशहरा उत्सव में बॉलीवुड के सितारे आम जनता को गुदगुदाएँगे

भिलाई। युवा खेल एवं सांस्कृतिक मण्डल द्वारा सेक्टर-7 में आयोजित किया जाने वाला दशहरा पर्व हर बार एक अलग ही रंग में होता है। आयोजन के लगातार 26 वें वर्ष इस बार उत्सव को और खास बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पारंपरिक पर्व पर अहंकार के प्रतीक रावण संघ कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन तो होगा ही साथ ही दर्शकों को गुदगुदाने इस बार बॉलीवुड के प्रख्यात कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।

इस संबंध में आज एक पे्रसवार्ता के माध्यम से युवा खेल एवं सांस्कृतिक मण्डल के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने बताया कि 8 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति द्वारा लगातार 26 वें वर्ष इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 75 फीट ऊंचा रावण का पुतला तथा 50-50 फीट ऊंचे कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा। साथ ही काकीनाड़ा आंध्रप्रदेश व शिवकाशी की मनमोहक आतिशबाजी विशेष आकर्षण होगा।

सुनील पाल व वीआईपी का कॉमेडी शो

चन्ना केशवलू ने बताया कि इस बार दशहरा उत्सव में रावण दहन के पूर्व बॉलीवुड के प्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार सुनील पाल व वीआईपी (विजय कुमार ईश्वरलाल पवार) अपना शो करेंगे। इस कॉमेडी शो के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा। कॉमेडी शो शाम 7 बजे से शुरु होगा। इससे पहले भिलाई की जश्र आर्केस्ट्रा द्वारा भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में आने वाले जनसमूह का देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर 10000 कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है। वहीं पार्किंग के लिए चार अलग अलग स्थलों का चयन किया गया है। इसमें वीवीआईपी के लिए सेक्टर-7 इस्पात क्लब के भीतर व वीआईपी व अन्य लोगों के लिए सेक्टर-7 हाईस्कूल ग्राउंड व स्टील क्लब के पास पार्किंग होगी।

प्रेमप्रकाश पाण्डेय होंगे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन प्रेम प्रकाश पाण्डेय होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केडिया ग्रुप के वाइस चेयरमेन नवीन केडिया करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में यंगिस्तान के संयोजन मनीष पाण्डेय, शलभ केडिया, संजीव फतेहपुरी उपस्थित रहेंगे। आज की प्रेस कॉंन्फ्रेंस में समिति की ओर से जी अमर, प्रकाश राव, राजनारायण सिंह, संतोष सिंह, डी मरिया दास, रविन्द्र सिंह, प्रीतम साहू, छत्रपाल साहू, वी ओमकार, वी शिवराम, बी पद्मनाभन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button