महिला दिवस पर डा भीमराव कालेज में बौद्धिक परिचर्चा का हुवा आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डा.भीमराव अंबेडकर कालेज पामगढ़ में प्राचार्य श्री जे पी साहू के निर्देशन में कालेज की वूमेन सेल के द्वारा विभिन्न विषयों पर बौद्धिक कार्यशाला का साप्ताहिक आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में वूमेन इक्वीलिटि पर स्पीच देने स्पेशल गेस्ट के रूप में श्रीमती सुमन लता यादव व्याख्याता एवम जिला संगठन आयुक्त गाइड को बुलाया गया था।
समाज में महिला समानता पर वक्तव्य देते हुए यादव मैडम ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ आज सभी क्षेत्रों में महिलाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए समाज में अपने लिए बेहतर स्थान बना रही है।मानव समाज एवम सभ्यता के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका रही है।यह सर्वविदित है घर,परिवार,समाज की सुंदरता समृद्धि स्त्रियों से ही होती है,फिरभी उनके प्रति कमजोर दृष्टि रखना उचित नहीं है।शिक्षा के सर्वव्यापक व सभी के लिए सुलभ होने से आज लोगों की सोंच मे परिवर्तन दृष्टिगोचर होता है जैसे पूर्व के समय में लड़कियों की आजादी कम थी,आज अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए पालक लड़कियों को बाहर भी भेज रहे है।ऐसी स्थितियों में महिलाओं को भी स्वयं में आत्मविश्वासी बनना चाहिए और अपने भविष्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए।महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार के द्वारा भी अनेक हितकारी योजनाएं चलाई जा रही है,उनके प्रति सचेत होकर लाभ लेना चाहिए।हर महिला अपने आप में विशिष्ट है, अतः अपनी तुलना किसी से न करते हुए अन्य महिलाओं के प्रति सहयोग की भावना रखनी पड़ेगी तभी महिला वर्ग को समाज में समानता का सम्मान सुलभ होगा।योजनाओं का लाभ लेने के लिए शिक्षित होना जरूरी तो है,परंतु आज सरकार के द्वारा कम पढ़े लिखे या निरक्षर माहिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भी महिला स्व सहायता समूह,लघु एवम कुटीर उद्योग,ग्राम पंचायत एवम नगर पंचायतों में अनेक कार्य योजनाएं चलाई जा रही है।समाज हर वर्ग को महिलाओं की महत्ता को समझते हुए उनकी सुरक्षा एवम सम्मान में आगे आते हुए शासन की योजनाओं को सभी तक पहुंचाने का प्रयत्न करना चाहिए।
इस अवसर पर यादव मैडम ने महिला दिवस पर अपनी स्वरचित कविता “गर नारी न होती,,,,,,का वाचन भी किया।कार्यक्रम में कालेज की महिला सेल की प्रमुख चांदनी छाबड़ा सह.प्राध्यापक,मीरा टंडन,लक्ष्मी गौरी कुजूर सुमन,आदि प्रधापक उपस्थित थे।यादव मैडम को प्रमाण पत्र एवम मोमेंटो से सम्मानित किया गया।