Uncategorized

सीएम बघेल पहुंचे चन्दूलाल के गृहग्राम कोल्हिापुरी

कामधेनु विश्वविद्यालय व मंत्रालय भवन का नाम स्व. चन्द्रकार के नाम करने की गई मांग
दुर्ग। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरूवार को देश के पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद स्व. चन्दूलाल चन्द्राकर के गृहग्राम कोल्हिापुरी पहुंचे और वहां अपने राजनैतिक गुरू स्व. चन्द्राकर की समाधि पर पुष्प अर्पित करे उनको अपनी श्रद्धांजलि अपिर्त की तथा उनके परिवार से मिले। इस दौरान
उनके साथ उपस्थित प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग विधायक अरूण वोरा,  विधायक अनिला भेडिय़ा, कुंवर निषाद, देवेन्द्र यादव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, बंटी हरमुख, शमशेर सिद्दिकी ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। मुख्यमंत्री बघेल के ग्राम कोल्हिापुरी पहुंचते ही वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों ने श्री बघेल का जोरदार पुष्पहार से तथा गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव अमित चन्दुलाल चन्द्राकर एवं स्व. चंद्राकर के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक ज्ञापन सौपते हुए कहा कि कोमधेनु विश्वविद्यालय, मंत्रालय भवन एवं रायपुर के किसी प्रमुख मार्ग का नामकरण स्व. चन्दुलाल चंद्राकर के नाम से किया जाये क्योंकि यह सर्व विदित है कि स्व. चंदुलाल चन्द्राकर पृथक छत्तीसगढ राज्य के प्रणेता, श्रमिक नेता, जननायक  एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रह चुके है। उनके अथक प्रयासों के उपरांत  ही हमारे राज्य को एक अलग पहचान मिली है। वे जीवन के अंतिम समय तक वे छत्तीसगढ के हित के लिए सदैव प्रयासरत रहे। इसलिए स्व. चन्द्राकर के स्मरण को चिरस्थायी बनाये रखने हेतु  कामधेनु विश्वविद्यालय, मंत्रालय भवन एवं रायपुर के किसी प्रमुख मार्ग का नामकरण स्व. चन्दुलाल चंद्राकर के नाम से किया जाये।

 

 

Related Articles

Back to top button