पति-पत्नी की घर मे मिली लाश पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या फिर व्यथित होकर खुद भी फांसी लगाकर की खुदकुशी शराब के नशे में विवाद होने की आशंका.
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
नाम मृतक – रतनलाल बैगा पिता कुंवर सिंह बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी बैगापारा करवा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर
नाम मृतिका – श्रीमती सुकवरिया बाई बैगा पति रतनलाल बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी बैगापारा करवा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर
दिनांक 17.02.2023 की शाम बेलगहना पुलिस को बैगापारा ग्राम करवा में रतनलाल बैगा एवं उसकी पत्नी श्रीमती सुकवरिया बाई बैगा के घर में शव मिलने की सूचना पर बेलगहना पुलिस द्वारा मौके पर जाकर तस्दीक की गई। जो घर में रतनलाल बैगा का शव परछी के म्यार में फांसी लटका हुआ मिला तथा घर के अन्दर कमरे में रतनलाल की पत्नी सुकवरिया बाई का शव मिला। मामले के प्रारम्भिक जांच पर पता चला है कि मृतक एवं मृतिका का विवाह लगभग 12 वर्ष पूर्व हुआ था। दोनों की कोई संतान नही है, मृतक एवं मृतिका दोनो ही शराब पीने की आदि थे तथा अक्सर शराब पीकर विवाद एवं झगड़ा होते थे। दिनांक 16.02.2023 की रात भी दोनों के मध्य विवाद लड़ाई झगड़ा हो रहा था। मृतक के पड़ोस में ही रहने वाले मृतक के बड़े भाई समून्द सिंह बैगा ने सामान्य विवाद समझा और सो गया। दिनांक 17.02.2023 की दोपहर गांव का तपेश्वर गोड़ जब मृतक के घर गया तो परछी में फांसी लगा हुआ देखकर समून्द सिंह एवं अन्य लोगो को बतलाया जब लोग अन्दर गये तो घर के कमरे में सुकवरिया बाई का शव मिला और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के द्वारा मामलें में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही की गई। प्रथम दृष्टिया ऐसा प्रतीत हो रहा कि शराब के नशे में पति पत्नी आपस में विवाद हुये है एवं इसी विवाद की वजह से पति रतनलाल बैगा के द्वारा अपनी पत्नी सुकवरिया बाई का गमछा से गला घोटकर हत्या कर दी गई तथा घटना से व्यथिथ होकर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देश पर घटना के अन्य पहलुओं की विस्तृत जांच की जा रही है।