छत्तीसगढ़

वृद्धा आश्रम में मिठाई व कपड़े बांटे भाजपा नेता डॉ. जगजीवन खरे

वृद्धा आश्रम में मिठाई व कपड़े बांटे भाजपा नेता डॉ. जगजीवन खरे

बुजुर्गों ने जन्मदिवस पर आशीर्वाद व स्नेह प्रदान किया

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर/नवागढ़/ बेमेतरा/बेमेतरा जिले के अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मोर आवास मोर अधिकार का जिला सह प्रभारी व डॉ. जगजीवन खरे ने अपने जन्मदिन का अवसर पर वृद्धा आश्रम बेमेतरा में अपने धर्मपत्नी व अपने पुत्री के साथ पहुँचकर महिला बुजुर्गों को मिठाई व कपड़े ,चादर देकर आशीर्वाद ली। और अपने जन्मदिन में यह कार्य करके खूब स्नेह आशीर्वाद प्राप्त किए ,भाजपा नेता डॉ जगजीवन खरे ने कहा कि आज अपने जन्म दिवस को वृद्धा आश्रम बेमेतरा में भी पहुचकर मनाना भी अनुचित समझा और वहां जरूरतमंदों को कपड़े , चादर और मिठाई अपने जन्मदिन के अवसर पर बाटा और बाटकर मुझे बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद भी मिला और मेरे जन्म दिवस के अवसर पर सभी ने मेरे साथ बैठकर मेरे लंबी आयु की कामना भी किया ।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा 9098647395

Related Articles

Back to top button