छत्तीसगढ़

*SDOP बेमेतरा ने सिटी कोतवाली बेमेतरा में ली डीजे संचालको की बैठक

*SDOP बेमेतरा ने सिटी कोतवाली बेमेतरा में ली डीजे संचालको की बैठक…*

————————
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा/नवागढ़/आज दिनांक 10.02.2023 दिन शुक्रवार को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री आई. कल्याण ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा समस्त डीजे संचालको की बैठक ली गई । जिसमें माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशो का पालन करने, रात्रि 10 बजे के बाद डीजे, धुमाल एवं तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करने तथा विभिन्न प्रकार के बडे आयोजनों के लिए नियमानुसार अनुमति लेने के संबंध में समझाईस दिया गया।

उक्त बैठक में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अंबरसिंह भारद्वाज, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविंद शर्मा एवं डीजे युनियन का अध्यक्ष सीताराम यदु व डीजे संचालकों के अन्य सदस्यगण एवं अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button