छत्तीसगढ़

पीएम स्वनिधि योजना में “मैं भी डिज़िटल 4.0” अभियान की शुरूआत॥ 16 फरवरी तक चलाया जाएगा॥ अभियान,डिजिटल लेने-देन के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित॥

पीएम स्वनिधि योजना में “मैं भी डिज़िटल 4.0” अभियान की शुरूआत॥ 16 फरवरी तक चलाया जाएगा॥ अभियान,डिजिटल लेने-देन के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि( पीएम स्व निधि) में लाभान्वित शहरी पथ विक्रेताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “मैं भी डिज़िटल 4.0” अभियान का आगाज किया गया है जो 6 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत नगर पालिक निगम में भी आज अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान के तहत ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स जो डिजिटल लेने-देन में सक्रिय नहीं है उन्हें ऑनबोर्डिंग कराते हुए इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए स्थानीय डिज़िटल पेमेंट एग्रीगेटर्स के माध्यम से क्यू आर कोड जारी कर स्ट्रीट वेंडर्स को प्रोत्साहित किया जा रहा है। शिविर का आयोजन विकास भवन के तीसरे फ्लोर में संचालित एनयूएलएम कार्यालय में किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button