छत्तीसगढ़

तालाब व पचरियों की साफ-सफाई, प्रातः प्रभातफेरी से होती थी, शिविर की शुरूआत

तालाब व पचरियों की साफ-सफाई, प्रातः प्रभातफेरी से होती थी, शिविर की शुरूआत

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – दशरंगपुर, विकासखण्ड-कवर्धा, जिला- कबीरधाम की राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू तथा महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी तथा प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम – बिरनुपर में आयोजित की थी, जिसमें प्रतिदिवस प्रातः 5 बजे जागरण पश्चात् भजन गाते, देशभक्ति गीत व नारे लगाते तथा बैण्ड की धुन पर प्रभातफेरी निकाली जाती थी । तत्पश्चात् परियोजना कार्यक्रम अंर्तगत सडकों, सार्वजनिक स्थलों, हैण्डपम्पों के आसपास तथा तालाब के चार पचरियों को पानी से धोकर तथा घाट के आसपास की साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसकी ग्रामीणजनों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की, स्वच्छता कार्यक्रम में शिक्षक रोमप्रकाश चंद्राकर, सरपंच सीमा चंद्राकर,उपसरपंच राजाराम, पूर्व प्राचार्य घनश्याम चंद्राकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलकण्ठ चंद्राकर, इत्यादि ने विशेष रूप से सहभागिता की । स्वयंसेवकों द्वारा 200 से अधिक स्थानों की दीवारों पर स्वास्थ्य, शिक्षा, सा क्षरता, सडक’ सुरक्षा, स्वच्छता, जल-वायु – ध्वनि प्रदूषण, अंधविश्वास जागरूकता संबंधी नारे-श्लोगनों का की “दीवार लेखन” कार्य भी किया ` गया ।

Related Articles

Back to top button