पुनीत जनसेवा कार्य के लिए जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ की ओर बहुत बहुत धन्यवाद॥ संस्थापक रक्तवीर घनश्याम श्रीवास॥
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230205-WA0011.jpg)
पुनीत जनसेवा कार्य के लिए जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ की ओर बहुत बहुत धन्यवाद॥ संस्थापक रक्तवीर घनश्याम श्रीवास॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
मुंगेली- जिला अस्पताल मुंगेली में एक पेसेंट को तत्काल 2 यूनिट ब्लड़ O + के आवश्कता पड़ने पर जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ के संस्थापक रक्तवीर घनश्याम श्रीवास को जानकारी मिलते ही समिति के वाट्सप मीडिया में फार्मेट बना कर सेयर किया फिर युवा समाज सेवी रक्तवीर प्रिय कीर्ति जायसवाल जी मुंगेली निवासी से बात हुआ जायसवाल जी ने तत्परता के साथ अपने सभी कार्य छोड़कर निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद पेसेंट के लिए अपना अमूल्य ब्लड O+ ब्लड़ डोनेट करने जिला अस्पताल मुंगेली ब्लड़ बैंक पहुचकर अपना 07 वां रक्तदान किया ऐसे वीर रक्तदानी को इनकी स्वस्थ जीवन व उज्जवल भविष्य की हम प्रभु श्री रामचंद्र के कामना करते है॥
पुनीत जनसेवा कार्य के लिए जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ की ओर बहुत बहुत धन्यवाद व साधुवाद
आपको व आपके समस्त परिवार को हमेशा खुशी प्रदान करें और आगे भी इसी तरह लोगो को मदद करने के लिए प्रेरित करते रहें॥