वैष्णो माता का पिंड के स्वरुप में सभी दर्शन करते हैं आओ हम भी मूर्ति के रूप में दर्शन पाए
वैष्णो माता का पिंड के स्वरुप
में सभी दर्शन करते हैं आओ हम भी मूर्ति के रूप में दर्शन पाए
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा जिला मुख्यालय माता महाकाली के रूप में ठाकुर पारा में (मेन बिलासपुर रोड़)में तीन तलाब के मध्य विराजित है,
माता की मूर्ति के दर्शन करते हैं तो हम पाते हैं कि
माता के प्रथम हाथ पर त्रिशूल का निशान है जो कि माता महाकाली का प्रतीक है एवं
द्वितीय हाथ पर माता के पद्म धारण किए हुए हैं जो की महालक्ष्मी माता का प्रतीक है एवं
तृतीय व चतुर्थ हाथ में माता रुद्राक्ष की माला वह कमंडल धारण किए गए जो की माता गायत्री का स्वरूप को प्रदर्शित करती है
इसलिए हम कह सकते हैं कि
उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर में माता पिण्ड के रूप में विराजित है तो छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा जिला में माता मूर्ति के रूप में विराजमान है।यहाँ प्रतिवर्ष के दोनों पक्छ के नवरात्रि में ज्योति कलस प्रज्वलित किया जाता है।
मन्दिर के ऊपर द्वादश ज्योतिर्लिंग भी कुछ वर्ष मन्दिर में स्थापना किया गया है साथही मन्दिर के सामने सुन्दर गार्डन बना हुआ है।जो देखने लायक है।
जय मां वैष्णो देवी जय राज राजेश्वरी मां महाकाली
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117