छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय मुख्य समारोह में संसदीय सचिव एवं विधायक सुश्री शकुंतला साहू करेंगे ध्वजारोहण गणतंत्र दिवस समारोह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय

जिला स्तरीय मुख्य समारोह में संसदीय सचिव एवं विधायक सुश्री शकुंतला साहू करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस समारोह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय

बलौदाबाजार, 25 जनवरी 2023/जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन 26 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित  स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। जहां मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुंतला साहू सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। जिला कलेक्टोरेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन एवं स्वागत होगा और प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण,राष्ट्रीय धुन एवं परेड सलामी,9.5 बजे परेड का निरीक्षण एवं परेड का मार्च पास्ट,प्रातः 9रू20 बजे मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन तथा 9.35 बजे मुख्यअतिथि द्वारा शहीद परिवारों का सम्मान,9.40 को सांस्कृतिक कार्यक्रम,10.10 बजे को झांकी प्रदर्शन,10.25 बजे को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा सभी आमंत्रित से अनुरोध किया गया है कि 20 मिनट पूर्व अपने स्थान ग्रहण कर लेवें।

Related Articles

Back to top button