छत्तीसगढ़

जिले के स्कूल और कॉलेजों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

जिले के स्कूल और कॉलेजों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

कवर्धा, 24 जनवरी 2023। कबीरधाम जिले के समस्त विकासखंडों के अलग-अलग स्कूल, कॉलेज, हाई स्कूल कुई -कुकदुर, पांडातराई, तरेगांव जंगल, झलमला, बैरख़, बोडला महाविद्यालय में यूनिसेफ द्वारा जिला प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग की मदद व समन्वय से स्वास्थ्य के विभिन्न मुद्दों पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक लगातार स्कूल व कॉलेजों में महावारी स्वच्छता प्रबन्धन को समझने तथा भ्रांतियो को समाप्त करने व समाज में जागरूकता लाने हेतु सत्र का आयोजन कराया जा रहा है। माहवारी स्वच्छता को समझने के लिए स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर से वीडियो दिखाकर तथा प्रभावी संदेशों के माध्यम से सिखाया व समझाया जाता है तथा उन्हें यह भी समझाया जा रहा की महिला व किशोरियों के लिए कैसे किशोर, पुरुष व घर के बड़े बुजुर्ग, सहज, मोहौल निर्मित कर सकते है, ताकि महावारी के दौरान व बाद में महिला व किशोरियों को होने वाली शारीरिक व मानसिक अवसाद परेशानियों से बच सके और स्वास्थ्य समाज बनाने में मदद हो सके। स्कूल और कॉलेजों में नरेंद्र यादव डीएमसी यूनिसेफ व वी द पीपल फाऊंडेशन की टीम द्वारा जागरूकता किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button