छत्तीसगढ़
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने ओरछा में संचालित कन्या आश्रमों का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने ओरछा में संचालित कन्या आश्रमों का किया निरीक्षण
भोजन की गुणवत्ता जांचने बच्चों के साथ किया भोजन
नारायणपुर, 20 जनवरी 2023 – आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने ओरछा पहुंचकर वहां संचालित 8 कन्या आश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम के विभिन्न कक्षों की व्यवस्थाओं की बारीकी से निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री वसंत ने बच्चों के भोजन की गुणवत्ता जांचने हेतु बच्चों के साथ आश्रम में ही भोजन किया। इस दौरान कलेक्टर ने इन बच्चों से बातचीत की और इन बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने की समझाईश दी। कलेक्टर ने आश्रम के कुछ कमरों को और अधिक हवादार बनाने के लिए कमरों में वंटीलेटर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने उपस्थित आश्रम अधीक्षिकाओं से छात्रावास की समस्याओं के बारे में भी पूछा। इस संबंध में बताया गया कि छात्राओं के बैठने के लिए डेस्क और बैंच पर्याप्त मात्रा में नहीं है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र डेस्ट और बैंच उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों की जरूरतों के अलावा की शिक्षा पर विशेश ध्यान देवंे। ताकि इस दुर्गम क्षेत्र के बच्चे यहां से निकलकर जिले का नाम रौशन कर सकें। यहीं आप सबकी उपलब्धि होगी। साथ ही उनका सतत् स्वास्थ्य परीक्षण भी अवश्य करायें। उल्लेखनीय है कि ओरछा में संचालित 8 आश्रम में 1ली से 8वीं तक की छात्रायें अध्ययनरत् है। इनमें से एक आश्रम 100 सीटर है बाकी 7 आश्रम 50-50 सीटर के हैं। इन आश्रम में डूंगा, ओरछामेटा, कलबेडा, हितावाड़ा, परलनार, रोहताड़, गुमरका और ओरछा शामिल है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव, एसडीएम ओरछा श्री प्रदीप वैद्य के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी व शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थी