ट्वीनसिटी में विराजित हुई मां दुर्गा

आज से नौ दिनों तक जगह जगह होंगे अनेको सांस्कृतिक व भक्ति कार्यक्रम
भिलाई। क्वांर नवरात्रि के पहले दिन रविवार को घट स्थापना के साथ नौ दिनों तक चलने वाले दुर्गोत्सव का आगाज हुआ। इस्पात नगरी सहित आसपास के इलाकों में विधि विधान के साथ ज्योति कलश प्रज्जवलित कर देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई। ढांचा भवन में दुर्गोत्सव समिति द्वारा स्वर्ग-नर्क का झांकी बनाया गया है, वहीं भिलाई एवं दुर्ग में कई आकर्षक पंडाल व झांकिया एवं महल बनाया गया है। शहर के विभिन्न मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश जगगाने लगा। इसके साथ ही पूजा अर्चना के लिए देवी मंदिरों के साथ ही दुर्गोत्सव पंडालों पर भक्तों की भीड़ उमडऩे लगी है। आज से लगातार नौ दिनों तक रिसाली, लाल मैदान, गंजपारा, वैशाली नगर सहित अन्य स्थानों पर कवि सम्मेलन सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा सेक्टर 6 सडक़ 13 सहित नगर में कई जगहों पर डांडिया व कही कहीं माता का जगराता का कार्यक्रम रखा गया है।