विश्व हृदय दिवस पर न्यूलाइफ ने लगाया परामर्श शिविर, 130 लोगों ने लिया लाभ
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। विश्व हृदय दिवस पर आज न्यूलाइफ हार्ट, विमेन एंड चाइल्ड केयर क्लिनिक नेहरू नगर ने अवंती बाई चौक स्थित अजय मेडिकल स्टोर में नि:शुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर के लिए 100 लोगों ने पंजीयन कराया था जो बढकर 130 हो गई। इसमें हृदय रोगी, बीपी के मरीज तथा शुगर एवं कोलेस्ट्रोल के मरीज शामिल हुए।
शिविर में न्यू लाइफ के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विवेक दशोरे एवं गायनेकोलॉजिस्ट डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव दशोरे ने अपनी सेवाएं दीं। डॉ दशोरे ने बताया कि रक्तचाप, शुगर और कोलेस्ट्रोल सामूहिक रूप से हृदय रोगों के लिए जिम्मेदार हैं। लाइफ स्टाइल और खानपान में परिवर्तन कर इन्हें नियंत्रित किया जा सकता है। स्वस्थ लोगों को भी अपने लाइफ स्टाइल पर ध्यान देना चाहिए ताकि आगे चलकर ये समस्याएं उनके जीवन को प्रभावित न कर सके। उन्होंने रोगियों को औषधि, पथ्य के साथ साथ लाइफ स्टाइल चेंज संबंधी सुझाव भी दिए। शिविर में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुर्इं।