NPL क्रिकेट प्रतियोगिता मे संचालनालय ग्रामोद्योग की लगातार तीसरी जीत

*NPL क्रिकेट प्रतियोगिता मे संचालनालय ग्रामोद्योग की लगातार तीसरी जीत*
*NPL क्रिकेट प्रतियोगिता नया रायपुर मे आज दो मैच खेले गए, जिसमे पहला मैच कृषि विभाग और NIC मंत्रालय के बीच खेला गया जिसमे कृषि विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और 8 ओवर मे 4 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाये। कृषि विभाग के तरफ से सागर ने सबसे सर्वाधिक 11 रन बनाये। इसके जवाब मे NIC मंत्रालय की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाकर मैच मे विजय हासिल कर लिए। NIC* *मंत्रालय के तरफ से वैभव ने 26 रन और अभिषेक ने 19 रन बनाये*
*इस मैच के मैन ऑफ द मैच अभिषेक रहे जिन्होंने 19 रन बनाये और 2 विकेट लिए*
*आज का दूसरा मैच संचालनालय आदिम जाति कल्याण विभाग और संचालनालय ग्रामोद्योग के बीच खेला गया।*
*ग्रामोद्योग ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। आदिम जाति कल्याण विभाग की टीम ने 8 ओवर मे आल आउट होते हुए 50 रन बनाये। जिसमे जीवन ध्रूव ने सर्वाधिक 23 रन का योगदान दिया।* *इसके जवाब मे ग्रामोद्योग की टीम ने 5 विकेट खो कर 51 रन बना कर मैच जीत लिया। संचालनालय ग्रामोद्योग की तरफ से धर्मेंद्र पारेश्वर ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच दिलेश रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए और 5 रन भी बनाये।*
*आज के मैच मे संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं NPL क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा अपनी आयोजन टीम के साथ पूरे समय उपस्थित रहते हुए इस मैच मे अंपायर की भूमिका भी अदा किये। उनके साथ दूसरे अंपायर के रूप मे गालव चंद्राकार व सुरेंद्र साहू, स्कोरर के रूप मे लुकेश साहू, कमेंटेटर के रूप मे नवीन अग्रवाल रहे। जिन्होंने आज के आयोजन मे अपना सहयोग प्रदान किया।*