लेलुंगा राजपूत समाज पहुची विधायक के पास
लेलुंगा – विगत दिनों से लेलुंगा मे राजपूतो की एकजुट होना यह दर्शता है की राजपूतो की फ़ौज तैयार हो गयी है, समाज ने समय समय पर कोरोना में मास्क व सेनेजाईजर तथा ठंडी में कंबल बाटकर कई नेक कार्य कर रही है।
समाज की पूरी टीम आज स्थानीय विधायक श्री चक्र धर सिंह के पास जा कर अपना समाज का भवन बनाने की मांग रखी, ताकि उसमे अपने राजपुताना रिवाजो का परम्परा गत कई सामाजिक कार्य पूर्ण हो सके। सभी युवा तथा बुजुर्गो ने विधायक के पास जाकर निवेदन किया,उन्होंने कहा की सभी धर्मो व जातियों का सामाजिक भवन है लेकिन राजपुत समाज का आज तक एक भी भवन लेलुंगा में नही बना है जिसे सुनने के बाद विधायक जी ने आने वाले समय में जल्द ही राजपुत समाज लेलुंगा के भवन का फंड देने की बात कही। जिसे सुनकर सभी राजपुत बंधुओ में खुशी की लहर चरम सीमा पर है। राजपुत समाज के अध्यक्ष प्रदीप सिंह राजपुत के साथ उपाध्यक्ष देव सिंह राजपुत सचिव मंजीत सिंह राजपुत, मनमोहन, विक्रम, आनंद, बाला जी, उमेश के साथ भारी संख्या में समाज के सभी युवा व बुजुर्ग उपस्थित रहे।