मुंगेली

फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले व क्षेत्र के अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव 17 जनवरी को..

फर्जी जाति प्रमाणपत्र व क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव 17 जनवरी को

मुंगेली/ भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक नव नियुक्त जिला प्रभारी लखनलाल देवांगन व सह प्रभारी श्रीमती श्यामा साहू ने ली। संगठनात्मक विषयों पर किया मार्गदर्शन। विधायक पुन्नूलाल मोहले व जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक उपस्थित रहे।

अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित जिले की बैठक में विधायक एवं पूर्वमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि कांग्रेस सरकार खुद विकास नहीं कर रही है उल्टे केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए राज्यांश नहीं देने से 11-16 लाख परिवार अपने खुद के पक्के मकान से वंचित रह गए हैं। मोर आवास मोर अधिकार के तहत गरीबों को उनका मकान दिलाने सहित क्षेत्र की समस्याओं व फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मामले को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव 17 जनवरी को किया जाएगा। नवनियुक्त जिला प्रभारी पूर्व विधायक एवं पूर्व महापौर लखनलाल देवांगन ने कहा कि संगठन ने मुझे ऐसे जिला मुंगेली का दायित्व दिया है जिसकी कुशलता आदर्श कार्यपद्धति की चर्चा काफी समय से होती रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम सब भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपाही हैं जिन्होंने देश का सम्मान पूरे विश्व मे बढ़ाया है और देश के उत्थान के लिए दिन रात लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा की 15 साल सरकार रही है जिसने चहुमुखी विकास किया। पिछले 4 साल से हम कांग्रेस का कुशासन भी देख रहे हैं जिसमें विकास रुक गया है। सह प्रभारी श्यामा साहू ने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलता से जनता को अवगत कराएं। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हमें 2023 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने स्वागत भाषण करते हुए नवनियुक्त प्रभारियों को संगठनात्मक जानकारी दी। उन्होंने 17 जनवरी को नगर व क्षेत्र के समस्याओं व फर्जी जाति प्रमाण पत्र की प्रामाणिक शिकायत पर प्रशासन द्वारा शासन के दबाव में कार्यवाही नहीं करने के खिलाफ कलेक्ट्रेट घेराव हेतु उपस्थित रहने की अपील की। प्रदीप पाण्डेय व सुनील पाठक ने सरल पोर्टल आदि की जानकारी दी। संचालन जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता व आभार जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा ने किया। इस अवसर पर अंजू राजपूत,नरेंद्र शर्मा, वर्षा सिंह,अंजना देवी दास, रजनी सोनवानी, चंद्रकली पात्रे,धनीराम यादव,धनेश साहू,मानिकलाल सोनवानी, शिवप्रताप सिंह,मोहन भोजवानी,दीनानाथ केशरवानी,कोटू दादवानी, राणाप्रताप सिंह,शंकर सिंह,सोम वैष्णव, नरेश पटेल, महाजन जायसवाल, प्रदीप मिश्रा, हरिशंकर वर्मा,कैलाश सिंह ठाकुर,मनोहर मोहले,राजीव श्रीवास,राजेन्द्र साहू सहित जिले के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button