छत्तीसगढ़
श्रीराम कथा जीवन जीने कला सिखाती है-दीदी माँ मन्दाकिनी जी रजनी बघेल ने किया स्वागत और लिया आशीर्वाद

भिलाई। श्रीराधा कृष्ण मन्दिर परिसर नेहरू नगर में शुक्रवार को श्रीरामकथा कथा का शुभारंभ अंर्तराष्ट्रीय सन्त, छतीसगढ़ राज्य शासन के द्वारा राज्य अतिथि घोषित परम् पूज्य दीदी माँ मन्दाकिनी श्रीरामकिंकरजी के श्रीमुख से हुआ। परम् पूज्य माँ ने रामकथा में बताया कि किस प्रकार हम अपने जीवन को श्रीरामचरितमानस के माध्यम से अपने जीवन को परिवर्तित कर सकते है। माँ ने कहा कि यदि हम भगवान श्रीराम के चरित्र का अनुशरण करने का प्रयास करें तो निश्चित ही हमारे जीवन में परिवर्तन आएगा।
श्रीराम कथा में जिले के सांसद विजय बघेल की धर्मपत्नी रजनी बघेल पहुंचकर परमपूज्य गुरुदेव दीदी मां महाराज का पुष्पहार से स्वागत किया और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया तथा कथा का श्रवण किया।