छत्तीसगढ़
सांसद विजय बघेल ने विभिन्न समाजों की ली बैठक होने वाले भव्य सुंदरकांड पाठ के लिए मांगे सुझाव

भिलाई। सेक्टर 6 अग्रसेन भवन में दुर्ग सांसद विजय बघेल के आहूत बैठक में विभिन्न समाजों एवं भिलाई के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बैठक में दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भिलाई में आयोजित होने वाले भव्य सुंदरकांड पाठ की रूपरेखा रखी। भिलाई के जयंती स्टेडियम में 28 जनवरी दिन शनिवार को होने वाले सुंदरकांड पाठ के विभिन्न समाज से आए हुए लोगों से सुझाव मांगे गए।
बैठक में कुर्मी समाज, साहू समाज, सतनामी समाज, देवांगन समाज, गुजराती समाज, बंगाली समाज, सिंधी समाज, जैन समाज, ब्राम्हण समाज, राजपूत समाज, गुप्ता समाज, अग्रवाल समाज, सिख समाज एवं भिलाई दुर्ग के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।