Uncategorized

महिला पुलिस कि काउंसलिंग सेल की टीम को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने किया सम्मानित

रायपुर  महिला थाना के अंतर्गत संचालित काउंसलिंग सेल की टीम को रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने किया सम्मानित |
यह सम्मान टीम “ह्यूमन यूनाइटेड फॉर मैनकिंड” की संस्थापक निष्ठा चतुर्वेदी, अध्यक्ष अंतरा गोवर्धन alok Sharma और उनकी २४ काउंसलर की टीम को *मई 2022* से आज दिनांक तक लगातार *बिना किसी वित्तीय सहायता के* फैमिली काउंसलिंग करने हेतु दिया गया है | काउंसलिंग सेल ने विगत 7 माह में 1100 से अधिक काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर चुके हैं, 300 से अधिक परिवारों को मिलाने में सफलता प्राप्त करने हेतु दिया गया | पुलिस प्रशासन रायपुर का लक्ष्य है कि समाज में ऐसे प्रकरण आए ही न और आए भी तो आपसी समझ और कुशल परामर्श के द्वारा घर बसे रहें | *इस अवसर पर को एएसपी चंचला तिवारी, डीएसपी ललिता मेहर, महिला थाना प्रभारी कविता ध्रुवे मौजूद रहीं* तथा २४ काउंसलर मौजूद थे | इस अवसर पर एसपी प्रशांत अग्रवाल संबोधित करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य के आप सभी काउंसलिंग सेल कि टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं धन्यवाद, आप सभी आने वाले समय में ऐसे ही कार्य करेंगे और पुलिस प्रशासन एवं महिलाओं का नाम रौशन करेंगे |

Related Articles

Back to top button