विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बोडला मे

कवर्धा छत्तीसगढ़
विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बोडला मे अकादमिक स्पर्धा कर्सिव राइटिंग अंग्रेजी व श्रुति लेखन सह सुलेख प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। मन्नाबेदी ग्राम मे आयोजित दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बोडला के प्रथम दिवस दिनांक 06 दिसम्बर 2022 को जिला शिक्षा अधिकारी एम. के. गुप्ता, सहायक संचालक यू.आर.चन्द्राकर, एम.आई.एस., प्रशासक सतीश यदु, एवं क्रीड़ा अधिकारी हफीज कुरैशी ने ग्राम मन्नाबेदी मे टीम के साथ पहुंचकर शिक्षको व खेल प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर व्यवस्था का जायजा लिए । जिला शिक्षा अधिकारी ने संबोधित करते हुए जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का बोडला विकासखंड के ग्राम गण्डई खुर्द मे 09 दिसम्बर 2022 से आयोजन की बात कही तथा विकास खण्ड स्तर तक शून्य निवेश पर जिले के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सफलता पूर्वक आयोजित विविध प्रतियोगिता के लिए समस्त जनप्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों व खेल प्रशिक्षकों व शिक्षको को बधाईयां दी ।
जिले में संचालित पांच स्तर पर आयोजित होने वाली स्पर्धा मे विद्यालय स्तर, संकुल स्तर, जोन स्तर व विकासखंड स्तरीय स्पर्धा उपरान्त जिला स्तर पर आयोजन क्रीड़ा स्पर्धा, ललित कला, अकादमिक एवं सांस्कृतिक स्पर्धा को समेकित कर, विज्ञान व भाषायी दक्षतामूलक गतिविधियों को सम्मिलित कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए पांच सोपानों मे प्रतिस्पर्धा संचालित हो रहा है । शासकीय विद्यालयों मे विद्यार्थियों के शिक्षा गुणवत्ता स्तर का तृतीय पक्ष सामाजिक अंकेक्षण का यह सर्वथा समुचित माध्यम साबित हो रहा है, जहां *समाज के बीच विद्यार्थियों मे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से विद्यार्थियों मे सन्निहित प्रतिभा को तलाशने व तराशने के लिए बेहतर अवसर सहित उत्कृष्ट मंच उपलब्ध कराया जा रहा है ।*