छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत विद्याडीह टांगर में हुए उपसरपंच अविश्वास प्रस्ताव सविता भार्गव पुनः बने उपसरपंच..
मस्तूरी/ जनपद पंचायत मस्तूरी के अतंर्गत ग्राम पंचायत विद्याडीह टांगर में छ. ग पंचायत अधिनियम की धारा 21 के अधीन ग्राम पंचायत विद्याडीह टांगर के उप सरपंच श्रीमती सविता भार्गव पति रामप्रसाद भार्गव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव रखा गया था जिसका सम्मिलन और वोट की तारीख 05/12/2022 सुबह 11 बजे शास. प्राथ. शाला भवन विद्याडीह टांगर में रखा गया था जिसमे कुल 10 पंच(वार्ड) और 1 सरपंच थे किंतु अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कुल 9 वोट ही पड़े जिसमे से 2 वोट निरस्त हो जबकि 2लोगो द्वारा मतदान नही किया गया जिससे सविता भार्गव के पक्ष में 4 वोट गिनती की गई और उन्हे पुनः उपसरपंच की जिम्मेदारी मिल गई ।