सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिला पेंशन प्राधिकार एवं उपादान भुगतान आदेश की प्रति

*सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिला पेंशन प्राधिकार एवं उपादान भुगतान आदेश की प्रति*
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
संभागीय कोष लेखा एवं पेंशन कार्यालय में आज जिले के विभिन्न विभागों से 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी श्री बाबू लाल शर्मा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर, श्री नारायण प्रसाद लास्कर शासकीय उ.मा.वि. बेलतरा एवं श्रीमती शकीना बानो कार्यालय पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ बिलासपुर को पेंशन प्राधिकार आदेश एवं उपादान भुगतान आदेश की प्रति श्री आर. के. पटेल संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन बिलासपुर द्वारा प्रदाय किया गया।
कार्यक्रम में श्री दिनेश कुमार निर्मलकर उप संचालक, श्री विजय कुमार वर्मा सहायक संचालक, श्री विजय कोसले सहायक संचालक, श्री नरेन्द्र कुमार राठौर सहायक संचालक एवं सहायक संचालक श्री ताराचंद रत्नाकर उपस्थित रहे। साथ ही समस्त सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी एवं कार्यालयीन स्टॉफ भी उपस्थित रहे। वर्तमान में संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण त्वरित गति से ऑनलाईन आभार पोर्टल से निराकृत किया जा रहा है। अधिकारी एवं कर्मचारी जिस माह सेवा निवृत्त होते हैं उसी माह उनके पी.पी.ओ. एवं जी.पी.ओ. जारी करने का प्रयास किया जा रहा है। माह नवंबर 2022 में सेवा निवृत्त होने वाले लगभग 20 सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का पी.पी.ओ. एवं जी.पी.ओ. 1 दिसम्बर को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही माह नवंबर 2022 में 267 अधिकारी एवं कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण का निराकरण भी किया गया।