Uncategorized

पुलिस का वादा था कि अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास कायम करेंगे

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- पुलिस का वादा था कि अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास कायम करेंगे। लेकिन 2018 में जिले के सभी थानों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। साल 2017 में जिले के 596 मामले सामने आए थे, तो वहीं 2018 में 736 मामले दर्ज किए गए हैं। चोरी, लूट से लेकर मारपीट तक हर अपराध का ग्राफ बढ़ा है। हालांकि पुलिस द्वारा हत्या व चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करने का प्रयास किया जाता है। लेकिन अन्य मामलों में स्थिति खराब है। जिले के कई बड़े मामले आज भी पहेली बनकर रह गई है। इनमें एसबीआइ बैंक बोड़ला में चोरी व जिला अस्पताल के डॉक्टर दंपती ही हत्या का खुलासा नहीं हो सका है। इसके साथ ही जिले के 13 थानों व तीन पुलिस चौकी में हर माह कोई न कोई प्रकरण लंबित है। खास बात है कि पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा थानों के निरीक्षण के दौरान संगीन मुकदमों का खुलासा करने के निर्देश भी जाते हैं लेकिन उसके बावजूद अधिकांश संगीन मामले पुलिस खुलासे से दूर है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button