छत्तीसगढ़
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने स्नेहा सहित सभी चारो प्रतिभागियों को सम्मानित किया
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में सहसपुर लोहारा की स्नेहा ने 42 तक लगातार फुगड़ी खेल कर जिले में प्रथम स्थान की। वही दूसरे स्थान पर पंडरिया विकासखंड की अंचल बैगा रही। विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बच्ची ने 41 मिनट 20 सेकंड तक फुगड़ी खेली। इस प्रतियोगिता में कवर्धा विकासखंड से पूजा बोड़ला की कुमारी चन्द्रयानी और नगरीय निकाय से संजना भाग लिया था।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने स्नेहा सहित सभी चारो प्रतिभागियों को सम्मानित किया।