छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आठ साल की मासूम की ट्रक के नीचे आने से मौत,लोगों ने किया चक्काजाम

भिलाई। आज सुबह कुम्हारी चौक के समीपएक अनियंत्रित ट्रक ने एक 8 साल की मासूम बच्ची को रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया जिसके कारण काफी देर तक जीई रोड पर यातायात बाधित रहा। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही कुम्हारी पुलिस वहां पहुंचकर लोगों को बहुत समझाया तब जाकर चक्काजाम कर रहे लोग शांत हुए।  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह लगभग 10.30 बजे की है। जहां एक महिला अपनी बच्ची के साथ एक्टिवा में कहीं जा रही थी। इसी दौरान कुम्हारी चौक के समीप ट्रक की ठोकर से एक्टिवा सवार मां- बेटी गिर गए और पिछले चक्के के नीचे आने से बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बच्ची की उम्र लगभग 8 साल बताई जा रही है। उसके पिता का नाम भास्कर बताया जा रहा है। ट्रक पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है जो कि दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही थी।

Related Articles

Back to top button