मुंगेली निशुल्क गरबा का प्रशिक्षण 23 से
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुंगेली कान्हा जायसवाल की रिपोर्ट – मुंगेली निशुल्क गरबा का प्रशिक्षण 23 से
देव सोशल वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली हॉटल सिंग इंटरनेशनल और अल्फा पब्लिक एंड राइजिंग स्टार किड्स स्कूल के द्वारा नगर में 4 से 7 अक्टूबर तक सेंट जेवियर्स स्कूल के मैदान में लाइव रास गरबा का आयोजन किया जाना है । जिसके लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिनांक 23 सितंबर से 28 सितंबर तक हॉटल सिंग इंटरनेशनल के महाराजा हाल में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक दिया जाएगा । आयोजक हेमेंद्र गोस्वामी ने बताया कि प्रशिक्षको को विशेष रूप से बिलासपुर से बुलाया गया है महिलाओं के लिये विशेष रूप से महिला ट्रेनर की व्यवस्था है । मुंगेली नगर में यह एकमात्र आयोजन है जहाँ पर बॉलीवुड ऑर्केस्ट्रा के सिंगरों के द्वारा लाइव परफॉरमेंस किया जाएगा । इस आयोजन में पूरा परिवार एक साथ मिलकर गरबा कर सकते है ।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117