गोड़ियारी में हास्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

*गोड़ियारी में हास्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन*
बसना – बसना विकासखंड के गुढ़ियारी ग्राम में रास पूर्णिमा के पावन अवसर पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें संस्कार साहित्य मंच के साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच सुशील दीवान विशिष्ट अतिथि परस राम ,रणजीत नायक,वर्मा सर एवं आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम चन्दर सिंह सिदार के द्वारा मां शारदे वंदना किया गया।तत्पश्चात इस अंचल के सुप्रसिद्ध कवि धनीराम नंद मस्ताना ने छत्तीसगढ़ी रचना पढ़कर सुंदर मनोरंजन किया।हास्य के कवि जॉन सिदार, डिगेश्वर साहू अल्करहा, मानक मगन,गोकुलानंद चुलबुला ने लोगों को खूब मनोरंजन किया।श्रृंगार रस की कवयित्री रुकमणी भाई सुकमोती चौहान रुचि ने श्रृंगार रचना पठन कर वातावरण को प्रेममयी बना दी। सुंदरलाल डडसेना मधुर,डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर समसामयिक रचना पढ़कर दर्शकों को बांध कर रखा।शंकर सिदार रत्नेश,तेरस आँसू ने छत्तीसगढ़ी में रचना पाठ किया तत्पश्चात परसुराम चौहान ने सुंदर गजल पढ़कर लोगों का मन मोह लिया।उसके बाद गणपत देवदास ने बेटी पर मार्मिक रचना पढ़कर लोगों को झकझोर कर दिया।इस कार्यक्रम का संचालन गणपत देवदास के द्वारा किया गया।सभी साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।