Uncategorized
पांचवीं विधानसभा का प्रथम शीतकालीन सत्र चार से 11 जनवरी तक चलेगा

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ की पांचवीं विधानसभा का प्रथम शीतकालीन सत्र चार से 11 जनवरी तक चलेगा। विधानसभा में शासकीय कार्य सुचारू एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के दृष्टिकोण से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने रायपुर शहर के ज्ञानगंगा स्कूल टर्निंग बलौदाबाजार रोड से विधानसभा जीरो प्वाइंट, अवंतिबाई चौक से वीआइपी तिराहा जीरो प्वाइंट तक, बरौदा चौक से जीरो प्वाइंट तक तथा कचना मोड़ से धनेली मोड़ तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत उक्त क्षेत्र को सभा, समारोह, प्रदर्शन, जुलूस एवं अन्य प्रकार के प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है। यह प्रतिबंध 4 जनवरी से 11 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117