छत्तीसगढ़

जिला शिक्षा अधिकारी एम.के.गुप्ता द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन कार्यक्रम

 

कवर्धा छत्तीसगढ़

समीक्षा बैठक –
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महराजपुर मे 03नवम्बर 2022 को जिले के चारों विकास खण्डों के शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक व 150 संकुल प्राचार्यों का समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक मे जिला शिक्षा अधिकारी एम.के.गुप्ता द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन कार्यक्रम, शैक्षिक रुप से पिछड़े विद्यार्थियों का चिन्हांकन उपरान्त विषयगत उपचारात्मक शिक्षा बेसलाइन सर्वे 2022, भवन मरम्मत कार्य तथा जिला स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता संबंधी चर्चा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों व संकुल प्राचार्यों से करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया ।

 

तदुपरान्त निष्ठा प्रशिक्षण 2.0 एवं 3.0, नवा जतन, मासिक प्रतिवेदन, अकादमिक मॉनीटरिंग, बालवाड़ी संचालन, पत्रिका प्रकाशन, असर सर्वे 2022 पर चर्चा प्राचार्य डाईट टी.एन. मिश्रा, अकादमिक सदस्य रामकुमार पाण्डेय, दिलीप कुमार चन्द्रवंशी, घनश्याम चन्द्रवंशी तथा जिला कार्यालय से एम.आई.एस.प्रशासक सतीश यदु व सहा.जि.क्री.अधि. हफीज कुरैशी द्वारा चर्चा किया गया ।

Related Articles

Back to top button