1 नवंबर क्या कहते है आपके सितारे
मेष राशि आज का राशिफल (Mesh Rashi Aaj Ka Rashifal)
विवाहित लोगों को अपने लिए कुछ नया करने का विचार मन में आएगा तथा आपका पार्टनर उसमे भरपूर साथ देगा जो आपको आनंदित करेगा। दोनों के बीच आपसी स्नेह में बढ़ोत्तरी होगी।
मेष राशि का लकी नंबर (Mesh Rashi Lucky Number Today)
7
मेष राशि का लकी कलर (Mesh Rashi Lucky Colour Today)
नारंगी
वृषभ राशि आज का राशिफल (Vrishabh Rashi Aaj Ka Rashifal)
अपने प्रतिद्वंद्वियों पर नजर बनाकर रखे क्योंकि वे आपका नुकसान कर सकते हैं। व्यापार में आपके पास ऐसे समझौते आएंगे जो दिखने में तो आकर्षित होंगे लेकिन यह आपके लिए अनुचित सिद्ध हो सकते हैं।
वृषभ राशि का लकी नंबर (Vrishabh Rashi Lucky Number Today)
3
वृषभ राशि का लकी कलर (Vrishabh Rashi Lucky Colour Today)
भूरा ।
प्रातःकाल उठते ही सभी के मन में यह आशा होती हैं कि आज का दिन हमारे लिए शुभ रहे व कुछ अनुचित ना हो। इसलिए सभी अपनी राशि के अनुसार आज का राशिफल 1 नवंबर 2022 (Aaj Ka Rashifal 1 November 2022) जानने को उत्सुक होते हैं। आप भी अपनी राशि का दैनिक राशिफल (Today Rashifal 1 November) जानने के बारे में उतना ही उत्सुक होंगे।
इसलिए धर्मयात्रा संस्था प्रत्येक राशि के अनुसार आपके दैनिक जीवन पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों व नक्षत्रों के प्रभावों को ध्यान में रखकर राशिफल का सटीक आंकलन कर आपके सामने रखती हैं। आइए जानते हैं 1 नवंबर 2022 का आज का राशिफल (Today Horoscope In Hindi) प्रत्येक राशि के अनुसार।
To read this article in English, Click Here.
आज का राशिफल 1 नवंबर 2022 (Aaj Ka Rashifal 1 November 2022)
मेष राशि आज का राशिफल (Mesh Rashi Aaj Ka Rashifal)
विवाहित लोगों को अपने लिए कुछ नया करने का विचार मन में आएगा तथा आपका पार्टनर उसमे भरपूर साथ देगा जो आपको आनंदित करेगा। दोनों के बीच आपसी स्नेह में बढ़ोत्तरी होगी।
मेष राशि का लकी नंबर (Mesh Rashi Lucky Number Today)
7
मेष राशि का लकी कलर (Mesh Rashi Lucky Colour Today)
नारंगी
वृषभ राशि आज का राशिफल (Vrishabh Rashi Aaj Ka Rashifal)
अपने प्रतिद्वंद्वियों पर नजर बनाकर रखे क्योंकि वे आपका नुकसान कर सकते हैं। व्यापार में आपके पास ऐसे समझौते आएंगे जो दिखने में तो आकर्षित होंगे लेकिन यह आपके लिए अनुचित सिद्ध हो सकते हैं।
वृषभ राशि का लकी नंबर (Vrishabh Rashi Lucky Number Today)
3
वृषभ राशि का लकी कलर (Vrishabh Rashi Lucky Colour Today)
भूरा
DharmYaatra के WhatsApp Group से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।
मिथुन राशि आज का राशिफल (Mithun Rashi Aaj Ka Rashifal)
नौकरी कर रहे लोगों का मन अपने काम से उब सकता है तथा वे अपने लिए नयी नौकरी की तलाश कर सकते है। आज का दिन आपका समय नयी नौकरी की तलाश में बीतेगा व शायद आपको अपने मित्रों की ओर से कुछ अच्छा अवसर भी मिल सकता है।
मिथुन राशि का लकी नंबर (Mithun Rashi Lucky Number Today)
8
मिथुन राशि का लकी कलर (Mithun Rashi Lucky Colour Today)
केसरिया
कर्क राशि आज का राशिफल (Kark Rashi Aaj Ka Rashifal)
आपको कुछ ऐसे अवसर मिलेंगे जो व्यापार को बढ़ावा दे सकते हैं। आपके मित्र भी आपका सहयोग करेंगे लेकिन आप किसी चीज़ को लेकर संशय में रहेंगे। भूमि संबंधी निवेश में लाभ मिलेगा।
कर्क राशि का लकी नंबर (Kark Rashi Lucky Number Today)
9
कर्क राशि का लकी कलर (Kark Rashi Lucky Colour Today)
गुलाबी
सिंह राशि आज का राशिफल (Singh Rashi Aaj Ka Rashifal)
आपके मृदु स्वभाव के कारण घर में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी तथा सभी के मन में आपके प्रति सम्मान और बढ़ेगा। ऐसे में आपका अपने मित्रों का सहयोग भी मिलेगा जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी।
सिंह राशि का लकी नंबर (Singh Rashi Lucky Number Today)
6
सिंह राशि का लकी कलर (Singh Rashi Lucky Colour Today)
बैंगनी
कन्या राशि आज का राशिफल (Kanya Rashi Aaj Ka Rashifal)
उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे छात्रों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे तथा आपके सहपाठी भी आपसे प्रसन्न होंगे। परिवार में आपकी शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा भी हो सकती है जिससे आपका मन आशंकित रहने की भी संभावना हैं।
कन्या राशि का लकी नंबर (Kanya Rashi Lucky Number Today)
4
कन्या राशि का लकी कलर (Kanya Rashi Lucky Colour Today)
हरा
तुला राशि आज का राशिफल (Tula Rashi Aaj Ka Rashifal)
प्रेम जीवन के लिए आज का दिन उत्तम है। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं व उन्हें यह बात पता नहीं हैं तो आज उन्हें अपने दिल की बात कह दे। विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी के प्रति कुछ यादगार अनुभव रहने की संभावना हैं जिससे आप दोनों के बीच आपसी संबंध मजबूत होंगे।
तुला राशि का लकी नंबर (Tula Rashi Lucky Number Today)
7
वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Vrishchik Rashi Aaj Ka Rashifal)
स्कूल के छात्र अपना समय रचनात्मक कार्यों में देंगे जिसमें उन्हें आनंद की अनुभूति होगी। किसी भी कार्य को शुरू करते समय आप संशय में रहेंगे लेकिन अंत में उसमे सफलता मिलेगी।
वृश्चिक राशि का लकी नंबर (Vrishchik Rashi Lucky Number Today)
2
वृश्चिक राशि का लकी कलर (Vrishchik Rashi Lucky Colour Today)
पीला
धनु राशि आज का राशिफल (Dhanu Rashi Aaj Ka Rashifal)
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे लोगों को किसी का सहयोग मिल सकता हैं जिससे उनका मार्ग प्रशस्त होगा तथा भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन मिलेगा।
धनु राशि का लकी नंबर (Dhanu Rashi Lucky Number Today)
5
धनु राशि का लकी कलर (Dhanu Rashi Lucky Colour Today)
काला
मकर राशि आज का राशिफल (Makar Rashi Aaj Ka Rashifal)
नौकरी कर रहे लोगों को अपने काम से संतुष्टि मिलेगी तथा ऑफिस में उनके काम की प्रशंसा होगी। सहकर्मी आपके काम से प्रसन्न होंगे तथा आपके साथ मिलकर कुछ नया प्लान भी करेंगे।
मकर राशि का लकी नंबर (Makar Rashi Lucky Number Today)
9
मकर राशि का लकी कलर (Makar Rashi Lucky Colour Today)
नीला
कुंभ राशि आज का राशिफल (Kumbh Rashi Aaj Ka Rashifal)
आज का दिन आपके लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा हैं तथा आपका अपने परिवार वालों के साथ संबंध और मधुर बनेगा। घर में कोई नयी खुशी आ सकती हैं जिसमे सभी सम्मिलित होंगे।
कुंभ राशि का लकी नंबर (Kumbh Rashi Lucky Number Today)
1
कुंभ राशि का लकी कलर (Kumbh Rashi Lucky Colour Today)
लाल
मीन राशि आज का राशिफल (Meen Rashi Aaj Ka Rashifal)
श्वास की बीमारी से जुड़े रोगी अपना विशेष ध्यान रखे तथा प्रदुषण वाले क्षेत्रों से दूरी बनाकर रखे। अस्थमा के रोगियों को यदि कही बाहर जाना हैं तो हमेशा अपने साथ इनहेलर रखे।
मीन राशि का लकी नंबर (Meen Rashi Lucky Number Today)
3
मीन राशि का लकी कलर (Meen Rashi Lucky Colour Today)
केसरी
ज्योतिष अजीत शास्त्री जी कॉन्टेक्ट नंबर 9926111322 📱